December 23, 2024

अवैध हथियार का सौदागर गिरफ्तार, 10 अवैध पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद


इंदौर 8 जनवरी। पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बेचने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 अवैध पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए है। जप्त हथियारों को कीमत करी 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

इंदौर की आजाद नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरसअल आजाद नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। एक युवक अमन नगर में अवैध हथियार लेकर बाइक से घूम रहा है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने दो पुलिस टीमो को मौके पर भेज ओर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा।पूछताछ में उसने अपना नाम अशफाक उर्फ बाबू निवासी पटेल नगर खजराना बताया, जब उसकी बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें साइड में लगे बेग में एक प्लास्टिक की थैली में दस अवैध देशी कट्टे ओर 12 जिंदा कारतूस मिले, जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जप्त हथियारों की कीमत दो लाख से ज्यादा बताई जा रही है। अब पुलिस आरोपी से अवैध हथियार कहा से लाया और किसे देने जा रहा था इसके बारे में पूछताछ कर रही है। साथ उसके ओर कोन कोन लोग इस धंधे में जुड़े है इसके बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Spread the word