December 24, 2024

नवविवाहिता ने की आत्महत्या, ससुरालियों पर अपराध दर्ज

कोरबा 9 जनवरी। जिले में फिर एक नवविवाहिता के आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसमे पति समेत सास-ससुर के खिलाफ ठाणे में केस दर्ज किया गया है।

श्यांग थाना अंतर्गत गुरमा गांव निवासी बनवारी लाल बंजारा की नवविवाहिता पत्नी 20 वर्षीय चांदनी ने करीब 3 माह पहले 13 अक्टूबर की देर रात ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सचना बनवारी ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी।

भैसमा नायब तहसीलदार ने चांदनी की मां सावित्री बंजारा समेत मायके पक्ष के अन्य लोगों और पड़ोसियों का कथन लिया, जिसमें पति बनवारी लाल समेत सास माधुरी और ससुर विष्णु प्रसाद द्वारा दहेज की मांग के साथ ही अन्य छोटी-छोटी बात को लेकर आए दिन परेशान करना बताया गया। पुलिस ने परिजन और गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण और पीएम रिपोर्ट के आधार पर चांदनी के पति बनवारी समेत सास-ससुर के खिलाफ दहेज व हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Spread the word