December 25, 2024

कोरबा : शादी तय कर 06 माह तक युवती को बनाया हवस का शिकार, फिर कर दिया शादी से इनकार.. आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। सीतामणी इमलीडुग्गू क्षेत्र अंतर्गत साई कुंज निवासी लव चौहान पेशे से शिक्षाकर्मी है। कुछ समय पहले उसकी पहचान बालको निवासी एक युवती से हुई थी। उसके पश्चात सामाजिक रीति रिवाजों के अनुसार दोनों का विवाह तय हो गया, परंतु कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते विवाह संपन्न नही हो पाया। इस बीच लव चौहान जून 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक लगभग 06 माह तक युवती से दुष्कर्म करता रहा। कोरोना संक्रमण सामान्य होने पर जब युवती ने विवाह की बात निकाली तो लव चौहान ने विवाह से साफ इनकार कर दिया। युवती की उसे मनाने की अनेक कोशीशों के बावजूद आरोपी युवक ने विवाह के लिए हामी नही भरी। कोशिशें नाकाम होने पर युवती ने आरोपी लव चौहान के खिलाफ बालको थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसपर कार्यवाही करते हुए बालको पुलिस ने लव चौहान को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the word