कोरबा नगर निगम के एक वार्ड में दो पार्षद, पुलिस में फर्जीबाड़ा की हुई शिकायत
कोरबा 10 जनवरी। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद वर्तमान में फूलचंद सोनवानी है एवं उन्हें एमआईसी सदस्य गरीबी उपसशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग बनाया गया है। जबकि वार्ड 30 के पूर्व पार्षद एवं मेयर इन कॉउसिंल सदस्य अग्निशमन एवं यांत्रिकी विभाग सीताराम चौहान द्वारा अब भी खुद को पद पर बताया जा रहा है। जिसे लेकर वर्तमान पार्षद व एमआईसी सदस्य फूलचंद सोनवानी ने मानिकपुर चौकी पुलिस से शिकायत की है।
सीताराम चौहान ने अपने लेटर हेड से 6 जनवरी को कलेक्टर के नाम एक शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सीएसईबी द्वारा वार्ड क्रमांक 30 मानिकपुर कोरबा के बीच गली से 11 केवी विद्युत लाइन कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। उक्त लेटर हेड में अब भी वार्ड क्रमांक 30 पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य लिखा गया है। जिसे लेकर फूलचंद सोनवानी ने मामले की शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की है।
पार्षद सोनवानी का कहना है, कि सीताराम चौहान वर्ष 2019 में वार्ड पार्षद चुनाव में पार्षद प्रत्याशी थे। चुनाव में पराजित होने पर कुंठित व जनमत के खिलाफ आक्रोशित होकर जनहित के कार्यो में अड़चन पैदा करने एवं अपने आप को निर्वाचित जनप्रतिनिधि बताकर अधिकारी कर्मचारियों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। कूट रचना पूर्वक छत्तीसगढ़ संविदा एवं ग्रामीण मजदूर संघ (इटंक) के हेडिंग से मुद्रित लेटर पेड में साजिश पूर्वक कूटरचना कर अपने नाम से पार्षद व मेयर इन काउंसिल लिखकर अनुचित व गैर कानूनी ढ़ग से उपयोग किया जा रहा है। मामले में फूलचंद सोनवानी ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।