December 23, 2024

राज्यपाल को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा के अनावरण के लिए दिया आमंत्रण

रायपुर 10 जनवरी। राज्यपाल अनुसूईया उइके से राजभवन में द ग्रेट इंडिया स्कूल रायपुर के संस्थापक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सौजन्य मुलाकात की और स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने राज्यपाल को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा के अनावरण के लिए आमंत्रण दिया। साथ ही उन्होंने राज्यपाल को स्कूल का वार्षिक कैलेण्डर भेंट किया। श्री सिंह ने बताया कि यह विद्यालय देश के उन शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिए। ऐसे सौ बाल शहीदों का चित्र स्कूल परिसर में लगा हुआ है तथा देश के कई महापुरूषों की प्रतिमा विद्यालय परिसर में स्थापित है, जो छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Spread the word