December 25, 2024

गौठान में रखे पैरा को असमाजिक तत्वों ने किया आग के हवाले, 65 ट्रेक्टर पैरा जलकर राख

कोरबा (करतला) 11 जनवरी। गौठान में मौजूद मवेशियों के अहार में कमी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा पैरादान योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत किसानों को गौठानों में जाकर पैरादान करने को प्रेरित किया जा रहा है। लेकिन शासन की यह योजना भी लोगों की आंखो में खटकने लगी है। करतला विकासखंड के ग्राम दादरकला में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जहां गौठान में मौजूद 65 ट्रेक्टर पैरा को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। बीती रात 12 से 1 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया है। पैरा को किसके द्वारा आग के हवाले किया गया है इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों को तलाशने में जुट गई है।

Spread the word