December 25, 2024

कटबितला-कुदुरमाल सड़क पर बंद हो भारी वाहनों का परिचालन, ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखा पत्र

सुखदेव कैवर्त

कोरबा (करतला) 11 जनवरी। जिले के कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत कटबितला से कुदुरमाल सड़क के बीच भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंध करने की मांग ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया गया हैं जो हल्के वाहनों कें परिचालन के लिए बनाई गई है लेकिन लगातार ट्रको और ट्रेक्टर के चलने से आम जनता की परेशानियां बढ़ गई है। सड़के जहां उखड़ने लगी है वंही हादसों का खतरा भी काफी बढ़ गया। बीच जंगल से भी अवैध पेड़ कटाई कर नया सडक बनाकर सबसे ज्यादा उपयोग रेत परिवहन के लिए किया जा रहा है। आम जनता की जान को देखने के साथ ही सड़क की बेहतरी के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध नही लगाया गया तो उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

Spread the word