शिक्षा में नवाचार के लिए लक्ष्मी पुरस्कृत
कोरबा 13 जनवरी। कोरोना के खतरे पूरी तरह समाप्त नहीं हुए हैं। इसलिए शिक्षण संस्थानों को आफ लाईन मोड में संचालित किया जा रहा है। ऑनलाईन क्लास और पारा-मोहल्ला स्तर पर शिक्षण से विद्यार्थियों को जोडऩे का काम जारी है। इस विधा में बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक पैदा की जा रही है। बिंझरा संकुल के अंतर्गत विभिन्न काम इस कड़ी में किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने संबंधी प्रयास के लिए जूनाडीह माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी तिवारी को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहानी, लघु कथा और रेडियोवाणी को माध्यम बनाने के साथ विषय वस्तु को सहज, सरल और बोधगम्य बनाया। तिवारी ने बताया कि अगर वे शिक्षा के क्षेत्र में पदार्पण नहीं करती तो आज किसी आकाशवाणी सेंटर में सेवाएं दे रही होती।