December 23, 2024

जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो के द्वारा कुम्हारी के माड़ाकोट मंदिर के पुल का किया गया भूमि पूजन

गौरेला पेंड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित व लोकप्रिय विधानसभा क्षेत्र मरवाही में लगातार विकास की धारा बह रही है। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो द्वारा माड़ाकोट के पहाड़ पर स्थित प्रसिद्ध दार्शनिक मंदिर के सीड़ी निर्माण व पुल के निर्माण का पूजन किया गया । जिसमें दीपू राय जिला कांग्रेस प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष जनपद सदस्य उमा पाव व कुम्हारी सरपंच साहस वाकरे व एनएसयूआई कार्यकर्ता अभिषेक ओट्टी शामिल थे।

Spread the word