November 22, 2024

पुराना जीवन जीने के लिए वैक्सीन है बेहद ज़रूरी: टी एस सिंहदेव

रायपुर 21जनवरी। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप के लिए 2 लाख 65 हजार डोज पहुंच गई है. इसके बाद दिल्ली से रायपुर लौटे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एयरपोर्ट पर मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है. बता दें कि पहली खेप में केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को 3 लाख 23 हजार टीके दिए गए थे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंचने से खुशी जाहिर की है. उन्होंने टीकाकरण के गिरते संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की है कि पुराना जीवन जीने के लिए वैक्सीन बेहद ज़रूरी है. इसलिए जो छूट गए हैं, वो वैक्सीन ज़रूर लगवाएं. यदि कोरोना एडवाइजरी का नियमित पालन करते हैं, तो वैक्सीन की ज्यादा जरूरत नहीं है.

वर्ष 2021-22 में सरकार के बजट को लेकर सिंहदेव ने कहा कि आवश्यकतानुसार बजट के लिए प्रपोज़ल तैयार कर लिया गया है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही फ़ैसला करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इस बार स्वास्थ्य और पंचायत का नया होगा.

Spread the word