December 24, 2024

तृणमूल कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल

कोलकाता 21 जनवरी। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका लगा है. टीएमसी के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अरिंदम ने आज कैलाश विजयवर्गीय, शाहनवाज हुसैन की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन कर ली.

अरिंदम भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक थे. भाजपा महासचिवों कैलाश विजयवर्गीय, शाहनवाज़ हुसैन के साथ ही भूपेन्द्र यादव, अरूण सिंह और डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भट्टाचार्य बंगाल के ओजस्वी वक्ता और तेजस्वी नेता हैं जो तृणमूल कांग्रेस की ”अराजकता” से तंग आकर भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, ”मुझे बहुत प्रसन्नता है कि एक युवा नेता जो बंगाल की राजनीति में महत्वपूर्ण दखल रखते हैं, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए आज भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं.”

Spread the word