अंतिम संस्कार की राशि पटवारी ने लिया, निलंबित
कोरबा 22 जनवरी। ग्राम बरीडीह में मिट्टी में दबकर दो बच्चियों की मौत हो गई थी। प्रशासन ने मृतका के परिजन को अंतिम संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि दी थी। इसमें से पटवारी दामोदर प्रसाद तिवारी ने ढाई-ढाई हजार ले लिए। जब इसकी शिकायत हुई तो सही पाई गई। एसडीएम सुनील कुमार नायक ने उक्त पटवारी को निलंबित कर करतला तहसील अटैच कर दिया है।
बरीडीह निवासी तिरिथराम व जोतराम की बेटियां मिट्टी धंसकने से दब गई थीं। यह घटना 1 नवंबर को हुई थी। प्रशासन की ओर से दोनों ही परिवार को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई, लेकिन पटवारी तिवारी ने उसमें से ढाई-ढाई हजार रुपए ले लिए। इसकी शिकायत रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने की थी। मामले में पटवारी दामोदर तिवारी और कोटवार आनंद दास को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जांच में पटवारी के खिलाफ शिकायत सही मिली। सहायता राशि तहसीलदार के सामने ही दी गई थी। तिवारी जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय करतला तहसील तय किया है। इस दौरान जीवन निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा। पटवारी के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई है। बुधवार को ही कुटेलामुड़ा में जमीन की अफ रा-तफ री करने के मामले में हादिम खान को निलंबित किया गया है।