January 9, 2025

मजदूर की मौत, ठेकेदार व प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

कोरबा 22 जनवरी। कार्य के दौरान महिला मजदूर की गिरने से घायल होने और इलाज के दौरान मौत होने के मामले में दर्री पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार और प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सलोरा निवासी 35 वर्षीय दिलबाई पति मुरीतराम 13 जुलाई 2019 को गांव की अन्य महिलाओं के साथ मजदूरी करने केंद्रीय स्कूल गोपालपुर की निर्माणाधीन भवन गई थी, जहां भवन अंदर से सीमेंट की बोरी से सिर में लोड़कर बाहर खड़े वाहन के बकेट में डाल रहे थे। फ र्श चिकना और सीढ़ी टाइल्स पत्थर काफ ी चिकना होने के कारण महिला मजदूर फि सलकर गिर गई थी। इससे उसके सिर और गर्दन पर चोट लगी थी। महिला की मौत बिलासपुर में इलाज के दौरान हुई थी, जहां पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद डायरी दर्री पुलिस को भेजी थी। जांच के दौरान दर्री पुलिस ने पाया कि आरोपी ठेकेदार और प्रबंधक की ओर से छत्तीसगढ़ भवन निर्माण व अन्य संनिर्माण कर्मकार नियोजन व सेवा शर्तो का विनियत 2008, के नियमों की अनदेखी पाए जाने पर ठेकेदार और प्रबंधन के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है।

Spread the word