December 23, 2024

गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को तुड़वाया

कोरबा 22 जनवरी। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुकरीचोली में सार्वजनिक शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा था। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत ने शौचालय निर्माण में अनियमितता बरती और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर ने निर्माण कार्य को गुणवत्ताहीन बताकर तोड़वा दिया। सार्वजनिक शौचालय 3.5 लाख रुपये का बनाया जाना है जिसमें निर्माण कार्य में गड़बड़ी किया जा रहा है। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में भी रोष है। ग्राम पंचायत कुकरीचोली विकास कार्यो को लेकर गंभीर नही है। शासन के नियमानुसार कार्य शुरू करने से पहले कार्य का नाम, मद सहित अन्य जानकारियां बोर्ड लगाकर प्रदर्शित किया जाना था परंतु अभी तक बोर्ड नही लगाया है। जिससे आमजनों को गुमराह करके निर्माण कार्य किया जा रहा हैं।

Spread the word