November 7, 2024

सड़क पर मौजूद सफ़ेद और पीली पट्टी के क्या नियम हैं?

दोस्तो हर कोई आज के समय में सड़क पर सफर करता है लेकिन शायद ही किसी को इस बात का पता होगा कि सड़क पर पीले रंग और सफ़ेद रंग की पट्टियों का मतलब क्या होता है,

*सफेद पट्टी*

सड़क पर बनी सफ़ेद पट्टी इस बात की तरफ इशारा करती है कि अब आपको इस रास्ते पर सिर्फ आगे बढ़ना है. सफेद पट्टी आगे बढ़ने की ओर इशारा करती है. अगर सड़क पर एक सीधी सफेद पट्टी बनी हुई है तो  आप लेन नही बदल सकते हैं. मतलब आपको सफ़ेद पट्टी के अन्दर ही अपना वाहन चलाना है. और यदि सड़क पर निश्चित दूरी पर सफ़ेद पट्टी बनी हुई है. तो आप लेन बदल सकते हैं.

*पीली पट्टी*

सड़क पर बनी पीली पट्टी का मतलब होता है कि किसी भी समय आप ओवरटेक कर सकते हैं. लेकिन पीली पट्टी के बाहर जाकर आप ओवरटेक नहीं कर सकते हैं.

अलग-अलग राज्यों में इस पट्टी को लकर अलग-अलग तरह के नियम बने हुए हैं. अगर कोई व्यक्ति लम्बी पीली पट्टी पर ड्राइव कर रहा है तो आप आराम से उसे ओवरटेक कर सकते हैं. लेकिन अगर यह पट्टी ख़त्म होने वाली है तो आप बिल्कुल भी ओवरटेक न करें क्योंकि अगर पीली पट्टी कई जगह  टूटी हुई दिखती हैं. इसका मतलब यहां ओवरटेक करना खतरनाक है.

दोस्तो अगर सड़क पर दो पीली पट्टी बनी हैं तो इसका मतलब आप इस पट्टी को पार नहीं कर सकते, साथ ही आगे चल रहे वाहन को क्रॉस नहीं कर सकते हैं.

Spread the word