December 23, 2024

प्रदेश के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की राशि 21 मई तक मिलेगी: सी. एम. भूपेश बघेल

दुर्ग 24 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को चेटवा मनवा कुर्मी समाज के 75वें अधिवेशन में शामिल हुए। यहां कुर्मी समाज के पदाधिकारियों ने सी एम भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया है। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की राशि 21 मई तक मिलेगी। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ शुरू की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि यानि 21 मई 2020 को पर इस योजना को लॉन्च किया था। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तहत किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से उपार्जित मात्रा के आधार पर अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि देगी।

Spread the word