November 22, 2024

शहरी क्षेत्र में सोमवार 25 जनवरी को राम मंदिर के लिए समर्पण निधि जुटाएंगे 5025 स्वयंसेवक: तिवारी

31 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में काम,4 स्तर पर बनाई गई समितियां

कोरबा 24 जनवरी। अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हिंदू समाज के सहयोग से होगा 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावन कार्य का भूमि पूजन किया निर्धारित योजना के अंतर्गत देशभर में समर्पण निधि अभियान शुरू किया गया है कोरबा शहरी क्षेत्र में 25 जनवरी को समर्पण निधि जुटाने के काम में 5025 स्वयंसेवक सक्रिय भागीदारी करेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 31 जनवरी को समर्पण निधि प्राप्त की जाएगी इसके लिए चार स्तर पर समितियां बनाई गई हैं।

राम मंदिर निर्माण जन जागरण अभियान समिति के कोरबा जिला अध्यक्ष अशोक तिवारी ने यह जानकारी दी। बताया गया कि निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत कोरबा शहरी क्षेत्र में समर्पण निधि सोमवार 25 जनवरी को प्राप्त की जाएगी। इस बारे में 1 सप्ताह से भी अधिक समय तक विशेष अभियान चलाकर लोगों को अवगत कराया गया है। सभी क्षेत्रों तक यह संदेश भिजवाया जा चुका है। हिंदू जनमानस ने इसमें विशेष रूप से दिलचस्पी ली और प्रतिसाद दिखाया। अभियान के अंतर्गत कोरबा शहरी क्षेत्र के 67 वार्ड के लिए 67 समितियां बनाई गई हैं। प्रत्येक समिति में अध्यक्ष सहित पांच सदस्य शामिल किए गए हैं। मुख्य समिति के अधीन तीन-तीन उप समितियां बनाई गई है । मोहल्ला पारा स्तर पर यह अपना काम करेंगे और अंशदान प्राप्त करेंगे। इस तरह 67 वार्ड के लिए बनाई गई समिति में 335 कार्यकर्ता शामिल किए गए हैं ।जबकि इन सभी क्षेत्रों में कुल 5025 कार्यकर्ता इस अभियान में अपनी भागीदारी करेंगे। 25 जनवरी को सुबह से यह अभियान सभी क्षेत्रों में शुरू होगा और रात्रि 9:00 बजे तक संचालित होगा क्योंकि पहले से ही लोगों को इस बारे में जानकारी दी जा चुकी है। इसलिए हर कोई अपना समर्पण देने के लिए आतुर है।

राम मंदिर समर्पण निधि अभियान समिति के द्वारा जानकारी दी गई है कि 31 जनवरी को जिले के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य संपन्न किया जाएगा 717 गांव में इस कार्य को किया जाना है इसके लिए मुख्य रूप से सात समितियां बनाई गई हैं इन समितियों के नीचे उप समिति ग्राम समितियां और गट नायक की व्यवस्था की गई है पंचायत क्षेत्रों में आबादी का माध्यम कहीं सघन तो कहीं विराल है इस हिसाब से समर्पण निधि प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं की रचना की गई हैं ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्य में 3000 से ज्यादा कार्यकर्ता अपना काम करेंगे सहयोग प्राप्त करने के लिए स्थानीय लोगों से भी सहायता दी जाएगी बताया गया कि शहरी क्षेत्र में जिन कार्यकर्ताओं को इस काम में जोड़ा गया है उनकी सेवाएं भी ग्रामीण क्षेत्रों में ली जाएंगी। राम मंदिर निर्माण के लिए ली जा रही राशि और इसके प्रति लोगों की भावना काफी महत्वपूर्ण है इसलिए पूरी प्रक्रिया को पूरी जिम्मेदारी से संपादित किया जाना है

अनुभवी लोगों का लिया जा रहा सहयोग

समर्पण निधि अभियान अपने आप में महत्वपूर्ण है इसलिए इस कार्य से अनुभवी और विशेष दक्षता रखने वाले लोगों को शामिल किया गया है कोश और लेखा क्षेत्र में काम करने वाले और पूर्व में काम कर चुके अनुभवी लोगों को अभियान समिति ने अपने साथ जोड़ा है यह सभी अपनी बेहतर भूमिका इस कार्य में निर्वाह करेंगे

Spread the word