December 23, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक का निर्वाचन हुआ सम्पन्न, डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना को सौंपा गया दायित्व

रायपुर 24 जनवरी। रविवार, 24 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला, विभाग से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघ चालक का निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

संघ के संविधान के अनुसार प्रत्येक 3 वर्ष में सम्पन्न होनेवाले निर्वाचन में निवृत्तमान प्रान्त संघ चालक बिसराराम यादव ने अपने कार्यकाल के पूर्ण होते ही निवृत्त होने की घोषणा की। इसके पश्चात डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना (अस्थिरोग विशेषज्ञ) का प्रान्त संघचालक के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रान्त, क्षेत्र व अखिल भारतीय अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी कनिराम, प्रान्त प्रचार प्रमुखने दी है।

Spread the word