December 23, 2024

बांकीमोंगरा भूमिगत खदान धसने से चपेट में आई युवती, हो गई अकाल मौत

कोरबा 25 जनवरी। एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत बांकीमोगरा भूमिगत कोयला खदान के धंसने से सोमवार को एक युवती की अकाल मौत हो गई।

एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र के बांकीमोंगरा भूमिगत कोयला खदान नम्बर 4 विगत चार-पांच साल से बंद पड़ी हुई है, जहां आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा खदान स्थल में पड़े कोयले को घरेलू उपयोग करने के लिए निकाला जाता है। सोमवार को दो नंबर सियारपारा की सीता कुमारी बिंझवार पिता ननका बिंझवार 17 वर्ष कोयला निकालने गई थी, जहां पर कोयला निकलने से बना सुरंग आज एकाएक धंस गया। सुरंग धंसने से घटना स्थल में ही युवती की मौत हो गई।

याद रहे कि बीते दिन कोरबा एरिया द्वारा प्रस्तावित सराईपाली परियोजना के तहत ओपन कास्ट कोयला माइंस हेतु ग्राम बुड़बुड़ में भी इसी तरह की घटना सामने आई है, जहां ग्रामीण महिला के द्वारा घर की लिपाई पुताई करने के लिए छूही लेने गई थी। छूही की खड़ा एकाएक धंसने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Spread the word