November 22, 2024

बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में डकैती का प्रयास, सराफा दुकानदार पर चली गोली, गंभीर घायल का इलाज जारी

बिलासपुर 26 जनवरी। सकरी थाना क्षेत्र के नेचर सिटी कॉलोनी के सामने व्यवसाय कॉन्प्लेक्स में स्थित सती श्री ज्वेलर्स में सोमवार की रात डकैती का असफल प्रयास कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा किया गया ! घटना के बारे में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार सती श्री ज्वेलर्स के संचालक आलोक सोनी रात 8:30 बजे अपने स्टाफ के साथ दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी चार नकाबपोश दुकान के भीतर घुसे और सोना चांदी एवं पैसों की लूट करने का असफल प्रयास किया! इस दौरान दुकान के स्टाफ द्वारा चारों नकाबपोशों का विरोध किया गया ,जिससे आवेश में आकर उन्होंने इस वारदात का विरोध कर रहे दुकान संचालक आलोक सोनी पर रिवाल्वर तानकर फायरिंग कर दी ! इस जानलेवा हमले में दुकान संचालक आलोक सोनी को 4 गोलियां लगी है! दुकान के अन्य स्टाफ द्वारा विरोध करने पर लुटेरे बिना कुछ लुटे वापस भाग गए !प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइक में छह नकाबपोश लुटेरे यहां पहुंचे थे जिन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम दिया! चार नकाबपोश लुटेरे दुकान के भीतर पहुंचे और सोना चांदी एवं नगदी लूटने का प्रयास किया जबकि दो लुटेरे बाहर दुकान के सामने मोटरसाइकिल पर अपने साथियों का इंतजार करते खड़े रहे! असफल होने पर सभी छह लुटेरे बाइक में सवार होकर घटनास्थल से भाग निकले !

घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से संदेश प्रसारित किया गया और उसलापुर ओवर ब्रिज गोकने नाला समेत घटनास्थल पर बैरिकेटिंग कर आने जाने वाले वाहनों की जांच की गई !समाचार लिखे जाने तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं! बरहाल पुलिस की फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम एवं अन्य सभी थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और लगातार संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की जा रही है! वही बताया जा रहा है कि दुकान संचालक आलोक सोनी की हालत अपोलो अस्पताल में गंभीर बनी हुई है!

Spread the word