December 23, 2024

एनटीपीसी कोरबा में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

कोरबा 26 जनवरी। देश का 72वां गणतंत्र दिवस एनटीपीसी कोरबा में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरियाँ का पालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से मानसरोवर स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिश्वरूप बसु, मुख्य महाप्रबंधक कोरबा द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षबल जवानो की परेड की सलामी ली। अपने सम्बोधन में श्री बसु ने इस दौरान एनटीपीसी की उपलब्धियों को याद करते हुए कोरबा प्लांट द्वारा लॉक डाऊन के दौरान उन्नत प्रदर्शन को याद करते हुए कोरबा प्लांट को एनटीपीसी के 01 नंबर प्लांट बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को धन्यवाद किया। उनकी संबोधन में दिसम्बर माह तक एनटीपीसी कोरबा द्वारा 93.18 प्रतिशत प्लांट लोड फैकटर के साथ 15990 मिलीओन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया जो एनटीपीसी में प्रथम है। आज एनटीपीसी का स्थापित क्षमता है 63785 मेगावॉट, जो की 70 पावर प्लांट की माध्यम से देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा कर रहा है। एनटीपीसी अपनी महत्वकक्षी योजना के अनुरूप सान 2032 तक अपनी क्षमता का 30 प्रतिशत नवीकरणीय श्रोतों से हासिल करने का लक्ष रखा है। अपनी गौरवशाली यात्रा को जारी रखते हुए, एनटीपीसी 2020 के विश्व की फोर्बेस की शुचि के सार्वजनीन उपक्रम में देश का सबसे बेहतर नियोजक का खिताब हासिल की या है। इस दौरान एनटीपीसी कोरबा को कई इनाम जैसे देश का सबसेअच्छा थर्मल पावर प्लांट का खिताब हासिल हुआ एवं उन्नत पर्यावरण प्रबंधन के लिए ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

इस अक्सर पर श्री प रामप्रसाद, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री बीके मिश्रा, महाप्रबंधक (चिकिसचा), श्री बानु सामंता, महाप्रबंधक (मैकानिकल मैंटेनेंस), श्री एस एस झा, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा), श्री एस के केशकर, महाप्रबंधक (रखड़ डैम प्रबंधन), श्री एल आर मोहंती, महाप्रबंधक (प्रचालन), उप कमांडेंट (सी आई एस एफ) श्री दिनेश कुमार, श्रीमति निवेदिता बसु, अध्यक्ष मैत्री महिला समिति, यूनियन एवं असोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इससे पहले सुबह श्री प रामप्रसाद, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा विकास भवन प्लांट परिशर में झण्डा फहराया गया।

Spread the word