December 23, 2024

लायंस इंग्लिश हाई स्कूल सीतामढ़ी कोरबा में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

कोरबा 27 जनवरी। लायंस इंग्लिश हाई स्कूल, सीतामढ़ी कोरबा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहरण किया गया। ध्वजारोहरण के पश्चात् विद्यालय के चेयरमेन के द्धारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं स्कूल के प्राचार्य सहित सभी स्टाफ को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.जे.एफ. लायन जय प्रकाश अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट गर्वनर डि. 3233 सी), गेस्ट ऑफ ऑनर लायन श्रीकांत बुधिया (चेयरमेन -लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट) विशिष्ट अतिथि लायन नन्द किशोर अग्रवाल (चेयरमेन -लायंस इंग्लिश हाई स्कूल,सीतामणी कोरबा), लायन मीना सिंह (सचिव -लायंस क्लब ऑफ कोरबा),लायन सुभाष अग्रवाल अर.पी.नगर(कोषाध्यक्ष – लायंस क्लब ऑफ कोरबा), लायन मधु पाण्डेय (सचिव -लायंस इंग्लिश हाई स्कूल,सीतामणी कोरबा), लायन दीपक माखीजा (कोषाध्यक्ष – लायंस इंग्लिश हाई स्कूल, सीतामणी कोरबा), लायन राज कुमार अग्रवाल श्वेता (चेयरमेन – लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्ड्री स्कूल टी.पी. नगर कोरबा) लायन पुरूषोत्तम जयसवाल, लायन संतोष खरे, लायन रोहित राजवाड़े, लायन जगदीश श्रीवास, लायन पदम सिंह चंदेल, लायन राधे श्याम बंसल, लायन ब्रिजमोहन शर्मा,लायन कामायनी दुबे,लायन ममता वासन, लायन शहनाज शेख एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम दौरान स्कूल के प्राचार्य जी.आर. हंस सहित विद्यालय के सभी स्टाफ भी मौजूद थे। विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सादगी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एवं समाजिक दूरी बनाते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष विद्यालय में सांस्कृति कार्यक्रम आयोजन नहीं किया गया।

Spread the word