December 23, 2024

रेलवे कर रहा यात्री हितों की अनदेखी, फरवरी में होगा रेल रोको आंदोलन

कोरबा 28 जनवरी। रेल संघर्ष समिति ने फ रवरी के दूसरे पखवाड़े में रेल रोको आंदोलन करना तय किया है। आरोप है कि रेल प्रबंधन कोरबा क्षेत्र में यात्री हितों की अनदेखी कर रहा है। इससे लोग नाराज हैं।

टीपी नगर के टैगोर उद्यान में रेल संघर्ष समिति ने कई मसलो को लेकर बैठक की। सदस्यों ने इसमें उपस्थिति दर्ज करायी। बताया गया कि लगभग 11 महीने से रेलवे ने गेवरा रोड और कोरबा से संचालित होने वाली अधिकांश रेल गाड़ियों को बाधित कर रखा है। एक मात्र लिंक एक्सप्रेस विशाखापट्नम के लिए चलायी जा रह है, जिसका कोई खास फ ायदा लोगों को नहीं मिल रहा है। इस बात पर हैरत जतायी गई कि दूसरे रेल जोन के अंतर्गत नियमित और स्पेशल ट्रेन पिछले कई महीनों से ट्रैक पर बनी हुई है। इससे संबंधीत क्षेत्र के लोगों को एक से दूसरे स्थान तक जाने के लिए सुविधा प्राप्त हो रही है। इसके ठीक उल्टे एसईसीआर जोन ने अब तक कोविड-19 का बहाना बनाते हुए खास तौर पर कोरबा से यात्री गाड़ियां नहीं चलाना तय किया है। वहीं आये दिन 300 वैगन वाली वासुकी और दूसरी लंबी मालगाडिय़ां दौड़ायी जा रही है। इससे संबंधित मार्ग के आसपास की आबादी को कई तरह से परेशान होना पड़ रहा है। रेल संघर्ष समिति ने कहा कि फर्जी आश्वासन देने वाले अधिकारियों से बात करने के बजाय फ रवरी के दूसरे पखवाड़े में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। रेलवे को ऐसे ही प्रदर्शन की जरूरत है। बैठक में रामकिशन अग्रवाल, प्रेम मदान, योगेश जैन, मनोज अग्रवाल अमरिश प्रधान, आशीष गुप्ता, अंकित सावलानी, नरेश जैन, कैलाश यादव सहित सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करायी

Spread the word