December 24, 2024

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय कोरोना पाजिटिव्ह, खुद ट्वीट के दी जानकारी

रायपुर 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे अब जब जांच कराई है तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

 विष्णु देव साय पिछले कुछ दिनों से लगातार भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के बीच उठ बैठ रहे थे। ऐसे में अब पार्टी के अन्य नेता भी जांच कराने को लेकर चिंतित हैं। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी  आंकड़ों के मुताबिक अब प्रदेश में कुल संक्रमित ओं की संख्या 300000 के पार हो गई है। गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक 3682 लोगों की मौत हो चुकी है गुरुवार को 5 लोगों की मौत दर्ज की गई, 412 नए मरीज मिले।

Spread the word