November 22, 2024

युवक को रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगे एक लाख

कोरबा 30 जनवरी। दीपका थाना अंतर्गत झाबर निवासी पीएचसी कोचिंग करने वाले 29 वर्षीय ऋषि कुमार कौशिक को 5 साल पहले सरकंडा-बिलासपुर निवासी समीर मिश्रा द्वारा युवाओं की रेलवे में नौकरी लगवाने का पता चला था। तब ऋषि ने समीर से मुलाकात की। इसमें उसने रेलवे अधिकारियों से सेटिंग बनाकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया।

वर्ष 2016 में उसने रेलवे में रिक्तियां निकलने की बात कहते हुए आवेदन करने को कहा। नौकरी लगवाने के लिए समीर ने 1 लाख रुपए मांगे। ऋषि कुमार ने उसे 1 लाख दिए और भर्ती की प्रक्रिया भी पूरी की, लेकिन चयन सूची में नाम नहीं आया। समीर से संपर्क करने पर कुछ पदों को भरने वेटिंग लिस्ट में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया, लेकिन नौकरी नहीं लगी। रकम वापस मांगने पर समीर ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। 2 साल बाद ऋषि को किसी तरह समीर के घर का मोबाइल नंबर का पता चला। इसमें कॉल कर समीर से रकम वापसी के लिए कहने पर उसने इनकार कर दिया। साथ ही गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। 2 साल पहले ऋषि ने इसकी लिखित शिकायत की थी। इस पर अब आरोपी समीर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

Spread the word