December 23, 2024

कोरबा : जाकिर बने KDAA के अध्यक्ष, सत्या बने सचिव

कोरबा । कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल हरी मंगलम में रखी गई। जिसमें एसोसिएशन के पुराने कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में श्री जाकिर हुसैन, सचिव के रूप में श्री सत्या जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष के रूप में संदीप शर्मा को चुना गया। संरक्षक के रूप में श्री दिलीप वर्मा जी श्री गुलशन अरोड़ा जी एवं श्री हरीश नायक जी को चुना गया।

इसके साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह (नाईनटी) उप कोषाध्यक्ष सुनील मानिकपुरी उपाध्यक्ष में संजय सिंह, सह सचिव रामप्रवेश पाल, संगठन सचिव श्रीमती मीना सोनी, प्रवक्ता के रूप में श्री संदीप सालुंखे और सदस्य गण के रूप में श्री नवीन सिन्हा जी, डॉक्टर मुकेश भारती,दिशु शाही ,मनीषा नायक, सपना राजपूत, तारिणी कंवर, सार्थक मिश्रा और शिवानी सरकार को बनाया गया।

Spread the word