बजट: देश में 17 नई पब्लिक हेल्थ यूनिट, 42 नए हवाई अड्डे, 15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर, दो मोबाइल हॉस्पीटल होंगे
नई दिल्ली 1 फरवरी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री बजट पेश करने के साथ लगातार तीन बजट पेश करने वाली पहली महिला बनी हैं. वित्त मंत्री ने बजट भाषण दिया और उसके बाद योजनाओं की घोषणाएं कर रही हैं. आम बजट में लोगों की निगाहें कोरोना संकट के कारण पैदा हुए हालातों से निपटने के ऐलान पर है.
मोदी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है. उसके बाद संसद में भाषण देते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना लागू की जाएगी. बेहतर स्वास्थ्य हमारी सरकार की प्राथमिकता है. हर साल 50 हजार बच्चों को बचाने की कोशिश है. कोविड-19 वैक्सीन के लिए के लिए 35 हजार करोड़ देंगे. हम बीमारियों को फैलने से रोकने पर काम करेंगे. मोदी सरकार मिशन पोषण 2.0 की शुरुआत करेगी. कुपोषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्यक्रम चलाएंगे. सभी जगह पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. जल जीवन मिशन अर्बन को लागू किया जाएगा. इससे 4370 शहरी आवासों को पीने का पानी दिया जाएगा. 500 अमृत शहरों में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा. 17,000 ग्रामीण और शहरी वेलनेस सेंटर को ठीक किया जाएगा. 11 राज्यों के ब्लॉक में काम किया जाएगा. भारत के 686 जिलों में सीसीयू बनाया जाएगा. देश में 5 रीजनल सेंटर और एक पोर्टल होगा.
स्वस्थ भारत के लिए क्या है खास?
25,000 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिम बंगाल में 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़, दो और टीके जल्द आएंगे’, बजट भाषण में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
रोड मंत्रालय को 1.18 लाख करोड का आवंटन होगा, रेलवे के लिए 1.1 लाख करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है.
देश में 17 नई पब्लिक हेल्थ यूनिट होंगे. 42 नए हवाई अड्डे और 15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर, दो मोबाइल हॉस्पीटल होंगे.
भारत में निवेश पर काफी जोर दिया जा रहा है.
निवेश को बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है.
हम सभी का कल्याण करने की दिशा में बढ़ रहे हैं.
स्वस्थ भारत योजना 64 हजार करोड़ की होगी.
हमारा बजट आत्मनिर्भर भारत पर निर्भर है.
आत्मनिर्भर भारत 130 करोड़ लोगों का भरोसा है.
अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा में हम योगदान देना चाहते हैं.
हम किसानों की आय दोगुनी करना चाह रहे हैं.
सभी को शिक्षा, महिलाओं को रोजगार पर काम करेंगे.
हमारी स्वतंत्रता को 70वां वर्ष चल रहा है.
चंद्रयान-3 मिशन पर दुनिया की नजरे हैं.
हरिद्वार में कुंभ का आयोजन भी हो रहा है.
हमारे देश को कई तरीकों से दिक्कतें मिली हैं.
कोरोना संकट में डिजिटल बजट पेश किया जा रहा है.
कोरोना के कारण हमारे बजट पर असर पड़ा है.
आपदा से भारत की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा है.
अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए काम हो रहा है.
लॉकडाउन में पीएमजीकेवाई से 12 करोड़ लोगों को मदद मिली है.
कोरोना काल में तैयार किया है भारत का बजट
कोरोना संकट से निकलने में हमारा देश सक्षम
भारत की कोरोना वैक्सीन को दुनिया ने सराहा
देश में लॉकडाउन में नहीं लगता तो हालात बुरे होते: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने आम बजट बजट को पढ़ना शुरू कर दिया है.
सदन में विपक्षी दलों के नेताओं का हंगामा. जय जवान, जय किसान के लग रहे नारे.
सदन में पीएम मोदी नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सरकार के तमाम दिग्गज नेता सदन में मौजूद है.
कोरोना संकट को देखते हुए बजट के डिजिटल प्रसारण पर खासा जोर दिया गया है. पहले भी बजट भाषण को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जाता था. इस बार आप इन लिंक्स पर वित्त मंत्री के बजट भाषण का लाइव देख और सुन सकते हैं.
https://www.facebook.com/finmin.goi/
https://twitter.com/FinMinIndia