December 23, 2024

गोल्ड मेडल प्राप्त कर दुर्गेश नंदिनी ने बढ़ाया बांकीमोंगरा का मान

कोरबा 1 फ रवरी। डॉ. दुर्गेशनंदनी चंद्रा पति गंगेश्वर चंद्रा ने बीएएमएस आयुर्वेद स्नातक की 2019 की परीक्षा शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर से सर्वोच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल व पद्म श्री स्व.डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। उन्होंने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर जिले व बांकीमोंगरा का नाम रोशन किया है। डॉ. दुर्गेशनंदनी मेघावी छात्रा रही है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति और कुल सचिव ने गरिमामय समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल और मेरिड का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही भविष्य में उज्जवल कार्य कर देश और समाज का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उनके पिता डॉ. रूप नारायण चंद्रा शासकीय हाईस्कूल बांकी साईड में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं वही माता गृहणी हैं। जिन्होंने अपनी पुत्री की शिक्षा दीक्षा में विशेष ध्यान देकर उल्लेखनीय कार्य किया। डॉ.दुर्गेशनंदनी वर्तमान में शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय रायपुर में अपनी सेवाएं दे रही है।

Spread the word