November 22, 2024

यात्री ट्रेनों को कुसमुंडा से चलाने की मांग को लेकर 3 फरवरी को उग्र आंदोलन कर, माकपा रेल चक्काजाम करेगी

कोरबा 1 फरवरी। जिले के कुसमुंडा के गेवरा रेल्वे स्टेशन से बंद ट्रेनों को चालू करने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत पुतला दहन करने के बाद 3 फरवरी को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है जिसको लेकर बांकी मोंगरा कुसमुंडा दीपका और गांव गांव में बैठक आयोजित कर रेल्वे के खिलाफ चक्काजाम की तैयारी की जा रही है।

माकपा के जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला सचिव प्रशांत झा ,वी एम मनोहर, प्रताप दास,अशोक,जनाराम कर्ष,जवाहर सिंह कंवर, डी एल टंडन उपस्थित थे और गेवरा रोड से ट्रेन चालू कराने के लिए रेल रोको आंदोलन और चक्काजाम में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराने के साथ चक्काजाम को सफल बनाने की योजना बनाई गई।

माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर और सुरती कुलदीप के नेतृत्व में गांव गांव में बैठक कर आंदोलन में शामिल होने की अपील की जा रही है। माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य वी एम मनोहर ने कहा कि पूरे देश में कई ट्रेनें शुरू होने के बाद भी कोरबा पच्छिम कि जनता को रेल प्रबंधन सुविधा के नाम पर धोका देने का काम कर रही है जनता को यात्री ट्रेनों की सुविधा मिलते तक मालवाहक ट्रेनों के पहिए भी जाम करने का काम आम जनता 3 फरवरी को करेगी। गेवरा रोड रेल्वे को सबसे ज्यादे राजस्व देता है लेकिन आम जनता को सुविधा के नाम पर रेल्वे हर समय गुमराह करने का काम करती है नई ट्रेनें तो दूर जो ट्रेनें चल रही थी लॉक डाउन के नाम पर जिन ट्रेनों को बंद किया गया उन ट्रेनों को भी शुरू करने की कोई पहल रेल्वे द्वारा नहीं कीया जा रहा है जिससे जनता में काफी आक्रोश है 24 मार्च 2020 से 10 माह बाद भी एक भी ट्रेनों को शुरू नहीं किया गया है जबकि देश में कई ट्रेनें शुरू हो चुकी है लॉक डाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे व्यपारी, किसान, मजदूर गरीब जनता हुई है और गेवरा रोड से आम जनता और गरीबों का सस्ता सुगम साधन रेल को भी पूरी तरह से बंद करके रेल्वे प्रबंधन जनता को धोका देने का काम कर रही है जिसका जवाब महिलाएं,किसान,छात्र,नौजवान 3 फरवरी को रेल चक्काजाम करके देंगे। रेल रोको आंदोलन के लिए माकपा को आटो चालक,व्यपारी वर्ग,आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।

Spread the word