December 23, 2024

पहाड़ी कोरबा परिवार के तीन सदस्यों का शव मिलने से सनसनी

कोरबा 2 फरवरी। जिले के लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ के जंगल में एक साथ 3 लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि 29 जनवरी से देवपहरी के एक ही परिवार के तीन सदस्य जिसमें ग्राम पंचायत देवपहरी निवासी पहाड़ी कोरवा धरमु उम्र 45 वर्ष 16 साल और 4 साल की बच्ची सतमती लापता हो गए थे जिसकी तलाश की जा रही थी। आज धरमु और सतमती की लाश गढ़ पंचायत की जंगल में मिली। वही 16 साल की बालिका जख्मी हालत में पाई गई जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। तीन तीन लाश मिलने की खबर पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और संतु मंझवार सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से ही हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Spread the word