December 23, 2024

फर्जीबाड़ा का आरोप, पी.एस.सी. चेयरमैन को बर्खास्त करने की माँग… भाजयुमो ने किया पुतला दहन

कोरबा 04 फरवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष चिंटू राजपाल के नेतृत्व में सीजी पीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के विरोध में पीएससी का पुतला फूंका एवं पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच की मांग की।

इससे पूर्व 3 फरवरी को भाजयुमो पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष चिंटू राजपाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में प्रारंभ से ही भारी अनियमितता सामने आ रही है। वर्तमान में अभ्यर्थी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया जो बड़ा गंभीर विषय है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा कर रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा स्वयं प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी का नाम आना, परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी नहीं कराया जाना पीएससी की कार्यप्रणाली व विश्वसनीयता को धूमिल करता है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस विषय पर गंभीरतापूर्वक ध्यान रखते हुए एवं छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

Spread the word