December 23, 2024

जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 27वाँ शपथ ग्रहण समारोह रायपुर में हुआ संपन्न

रायपुर। जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 27वाँ शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को मीरा रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, अति मुख्य वक्ता जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय निर्देशक प्रबंध जेसीआई सिनेटर देवेश मरोडिया थे। शपथ अधिकारी मण्डल -9 के उपाध्यक्ष जेसी मानव अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि जेसीआई कोरबा सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष जेसी राज अग्रवाल रहे। समारोह का आरम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। वर्ष 2020 के अध्यक्ष जेसी अंकित केडिया ने अपने वर्ष भर के कार्यों का विवरण सदन के सामने रखा। जेसीरेट की अध्यक्ष एवं जूनियर जेसी अध्यक्ष ने भी अपने कार्यों की रिपोर्ट सदन के सामने रखी। इसके बाद अवार्ड वितरण मुख्यअतिथि एवं मुख्य वक्ता के हाथों सम्पन्न हुआ। इसके बाद त्वरित पूर्व अध्यक्ष जेसी आशीष टमकोरिया को सभी पूर्वाध्यक्षों ने स्वागत कर पूर्व अध्यक्षों की गैलेक्सी में शामिल किया।

इसके उपरांत वर्ष 2021 के अध्यक्ष जेसी अंकित टमकोरिया को नए अध्यक्ष की शपथ दिलाई गयी। नए अध्यक्ष द्वारा अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गयी। सचिव जेसी उत्कर्ष अग्रवाल, उपाध्यक्ष जेसी आनंद अग्रवाल, जेसी प्रियम अग्रवाल, जेसी सीए अभिषेक अग्रवाल, जेसी सन्नी मित्तल, जेसी अमन केडिया, जेसी धीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष जेसी रोहित असरानी, निर्देशक जेसी सीए अंकित अग्रवाल, जेसी अंशुल अग्रवाल, जेसी सीए त्रिलोकीनाथ बजाज, जेसी कविता सोनी, जेसी रौनक अग्रवाल, जेसी विवेक अग्रवाल, ग्रीटर जेसी कपिल विश्वकर्मा, सह सचिव जेसी ज्योति शर्मा, सह कोषाध्यक्ष जेसी शुभम डिडवानिया, समन्वयक जेसी प्रतीक अग्रवाल, जेसी हर्ष गुप्ता, जेसी आयुष अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण किया। अध्यक्ष अंकित टमकोरिया द्वारा जेसिरेट अध्यक्ष गुरप्रीत कौर राजपाल एवं जूनियर जेसी अध्यक्ष मोहित सिंघल को पद की शपथ दिलायी गयी। साथ ही 19 नये सदस्यों ने भी जेसीआई कोरबा सेंट्रल के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कराया गया। इन्हें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता द्वारा जेसीआई पिन लगा कर संस्था में स्वागत किया गया। समारोह में संस्था के सभी पूर्व अध्यक्ष जेसी अमर अग्रवाल, जेसी एस के सिल्ला, जेसी सुरेश चौहान, जेसी घनश्याम अग्रवाल, जेसी संजय अग्रवाल, जेसी विमल अग्रवाल, जेसी मोहित खटोर, जेसी आशीष अग्रवाल, जेसी नितिन सब्बरवाल, जेसी आनंद रायकवार, जेसी आशीष खेतान, जेसी हरीश लालवानी, जेसी साजन अग्रवाल, जेसी अशोक अग्रवाल एवं संस्था  के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में जेसिरेट की सभी सदस्याएँ एवं जूनियर जेसी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे। शपथ कार्यक्रम में कोरबा शहर के सभी समाज के अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक, सदस्यों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नयी कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दी।

मुख्य अतिथि  महापौर राजकिशोर प्रसाद ने जेसीआई  कोरबा सेंट्रल द्वारा कोरोना संक्रमण के समय जरूरतमंदों की मदद एवं कोरबा शहर के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी नगर निगम द्वारा कोरबा सेंट्रल के कार्यों में सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया।

Spread the word