December 23, 2024

मवेशी तस्करी का खुलासा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुंगेली 6 फरवरी। ट्रक में भर बूचड़खाना ले जा रहे गायों बछड़ों को पथरिया पुलिस एवं गौ सेवकों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा है।

बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर लौदा खपरी खार के पास बीती रात ग्रामीणों ने संदिग्ध ट्रक को देखा आसपास में 6 बाहरी व्यक्ति के गायों को ट्रक में भरते देख गांव वालों ने पथरिया पुलिस को सूचना दी जिस पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी किया गया इससे पहले की ट्रक को बूचड़खाना ले जाते ट्रक सहित 2 युवकों को पकड़ लिया गया। करीब 38 के आसपास है गाय और बछड़ों की संख्या। ट्रक में रायपुर की पासिंग व आबकारी विभाग सरकारी गाड़ी होने का फर्जी बोर्ड लगा ट्रक को उपयोग कर रहे थे। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

  1. वाहन चालक समीर खान पिता हबीब खान उम्र 34 हमीद नगर यशोधरा जिला नागपुर
  2. गोपी यादव पिता खोरबहरा 34 वर्ष भथरी थाना जरहगांव
    पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही।
Spread the word