January 12, 2025

लैंकों प्लांट के मजदूरों व सुरक्षा कर्मियों के वेतन में विसंगति की शिकायत

कोरबा 6 फरवरी। लैंकों पावर प्लांट में महिला व पुरुष ठेका कामगारों को नियमों के तहत वेतन भुगतान नहीं करने और सुरक्षा सैनिकों के वेतन में कई तरह की विसंगति की शिकायत की गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ लैंकों के महासचिव शिव कुमार पाटले की ओर से सहायक श्रमायुक्त के नाम दिए शिकायत-पत्र में कहा है कि प्लांट में पीएंडसी कंपनी में काम करने वाले ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। महिला मजदूरों को शासन के न्यूनतम मजदूरी से काफ ी कम 225 रुपए तक दी जा रही है। पुरुष कामगारों के वेतनमान में भी अंतर है। इसके अलावा सभी मजदूरों को न तो वेतन पर्ची दी जा रही है और न ही नियमों के तहत खाते में भुगतान किया जाता है। कुछ का वेतन ही खाते में दिया जाता है। बोनस भुगतान नहीं करने की भी शिकायत की गई है। इसी तरह सुरक्षा सैनिकों की समस्या को लेकर की गई शिकायत में कहा है कि एसआईएस के सुरक्षा सैनिकों को वेतन पर्ची नहीं दी जा रही है। जरूरत के अनुसार पर्याप्त एक्स मैन और गनमैन भी नहीं है। सुरक्षा सैनिकों के पास सुरक्षा उपकरण, हेल्मेट, व अन्य सामान नहीं है। सुरक्षा कर्मियों को एएसआईसी की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। उनको ईपीएफ कटौती की पर्ची और यूएएन नंबर भी दिया गया है। शिकायतों पर सहायक श्रमायुक्त से निराकरण की मांग की गई है

Spread the word