December 23, 2024

नागपुर में चमकी जिगर की प्रतिभा,डूंगरपुर ट्रॉफी में की अंपायरिंग


रायपुर। क्रिकेट एम्पायर के रूप में शहर के जिगर बावरिया की प्रतिभा चमक रही है। उन्होंने नागपुर में हाल ही में संपन्न राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के प्रमुख मैचों में अंपायरिंग की। अंडर 14 की इस टूर्नामेंट में जिगर सेमीफाइनल,फाइनल सहित अनेक प्रमुख मैच के एम्पायर थे। इस जिम्मेदारी को पूरी कुशलता व सफलता के साथ निभाने के लिए उन्हें बीसीसीआई के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशन) केवीपी राव ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।जिगर श्रीनगर,रायपुर निवासी निर्मल बावरिया के सुपुत्र है। जिगर ने कहा कि वे एक दिन अन्तर्राष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करना चाहते है।

Spread the word