December 26, 2024

मरवाही में दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन 13 से 21 फरवरी तक, स्वामी रामभद्राचार्य जी का हो रहा आगमन

कोरबा 7 फरवरी। नवगठित जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के अंतर्गत मरवाही में 13 से 21 फरवरी 2021 तक दिव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज श्री रामकथा का वाचन करेंगे।

आयोजन समिति के प्रवक्ता संजय गुप्ता ने बताया कि विद्यासागर चौक मरवाही में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से संध्या 07 बजे तक दिव्य राम कथा का वाचन स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज करेंगे। आयोजन समिति ने अंचल के सभी नागरिकों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

Spread the word