April 13, 2025

खदान बंद आंदोलन की तैयारी, 9 को निकालेंगे पैदल मार्च

क ोरबा 7 फरवरी। एसईसीएल के अप्रेंटिस प्रशिक्षु खदान बंदी की रणनीति बना रहे हैं। इससे पहले 9 फ रवरी को वे घंटाघर से पैदल मार्च निकालकर कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपेंगे। एसईसीएल के विभिन्न खदानों में काम करने वाले अप्रेंटिस प्रशिक्षु लंबे समय से नियमित भर्ती व अन्य मांगों को को लेकर समय-समय पर आंदोलन कर रहे हैं।पहले एसईसीएल मुख्यालय, फि र कोल इंडिया मुख्यालय के सामने आंदोलन कर चुके हैं। अब खदान बंदी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए अप्रेटिंस ट्रेनी बड़ी संख्या में आदर्श नगर स्टेडियम में उपस्थित हुए थे।

Spread the word