November 21, 2024

पसान रेंज के दो गांवों में हाथियों ने फसलों और मकानों को पहुंचाया नुकसान

कोरबा 7 फरवरी। जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज को हाथियों ने अपना डेरा बना लिया है। यहां लंबे समय तक हाथियों की उपस्थिति बनी हुई है। जिनके द्वारा क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए अन्न उत्पादकों के फ सल तथा मकानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों के उत्पात से क्षेत्रवासी काफ़ी हलाकान हैं और हाथी समस्या के स्थायी समाधान की मांग प्रशासन व वन विभाग से कर रहे हैं लेकिन इस समस्या का हल होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाथियों द्वारा क्षति पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है।


बीती रात क्षेत्र में मौजूद 11 हाथियों के दल ने पसान रेंज के सेम्हरा व बर्रा गांव में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ग्रामीणों के खेत में पहुंच गए और वहां लगे फ सलों को तहस-नहस कर दिया जिससे इन दोनों गांवों के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा है। आज सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के पसान स्थित रेंज कार्यालय में पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर वन विभाग का अमला हाथी प्रभावित गांवों में पहुंचकर हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन किया और रिपोर्ट तैयार की। अमले द्वारा तैयार रिपोर्ट को रेंजर निश्चल शुक्ला को सौंपा जाएगा। तत्पश्चात् वे इसे वनमंडल कटघोरा को प्रेषित करेंगे जहां प्रकरण की स्वीकृति पश्चात् प्रभावितों को मुआवजा देने का प्रबंध वन विभाग की ओर से किया जाएगा। हालांकि वन विभाग द्वारा दिया जाना वाला मुआवजा पर्याप्त नहीं होता लेकिन मुआवजा मिलने से किसानों को कुछ राहत अवश्य ही मिलेगी।

Spread the word