April 1, 2025

नगर निगम कोरबा द्वारा मैराथौन दौड़ का आयोजन कल

कोरबा 16 सितंबर। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग के तहत कोरबा को कचरा मुक्त एवं प्लास्टिक फ्री शहर बनाने के संकल्प के साथ कल शनिवार 17 सितम्बर को प्रातः 08 बजे घंटाघर कोरबा से मैराथौन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात स्मृति उद्यान एवं पोड़ीबहार तालाब में स्वच्छता अभियान चलाकर विशेष साफ-सफाई का कार्य संपादित होगा। निगम प्रशासन द्वारा कोरबा वासियों से इस महाअभियान में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

Spread the word