November 7, 2024

डीएम के निरीक्षण में कई अधिकारी व कर्मचारी मिले नदारद

कोरबा 8 फरवरी। कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक कसावट की दृष्टिकोण से 6 फ रवरी को जिलास्तरीय विभिन्न विभागों के कार्यालयों का आकास्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएस रात्रे संलग्न सीईओ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये। उन्हें गढ़-उपरोड़ा भ्रमण में होना बताया गया। कार्यालय लिपिक अमन राम एवं सालिक राम भी अनुपस्थित थे।
जिला आबकारी अधिकारी भी उपस्थित नहीं पाये गये। पूछताछ में उन्हें अवकाश पर होना बताया गया । लेकिन अवकाश अनुमोदित नहीं था। इसी तरह जीएस पैकरा कार्यालय में मौजूद नहीं रहे। कर्मचारी वस्त्रकार संतोष साहू, चंद्रशेखर तिवारी भी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी करने का आदेश कलेक्टर ने दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी खाद्य अधिकारी जितेंद्र सिंह, सहायक खाद्य अधिकारी आशिष चतुर्वेदी अनुपस्थित पाये गये। दुरभाष पर संपर्क करने पर भोजन अवकाश में होने से तत्काल कार्यालय पहुंचने निर्देशित किया गया। कार्यालय में उपस्थित भृत्य संतोष साहू को कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा। जिला अंत्याव्यावसायी विभाग में फिल्डऑफिसर उपस्थित नहीं थे। उन्हें स्टाफ द्वारा भ्रमण पर होना बताया गया। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के एएसओ पैकरा की अनुपस्थिति के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दिया गया।
कर्मचारी जितेंद्र कौशिक एवं श्रीमती ऋ तुप्रिया झा अनुपस्थित मिले जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बालविकास विभाग, जिला पंचायत कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के भी कई अधिकारी व कर्मचारी भी नदारद पाये गये। सभी को कलेक्टर ने नोटिस जारी करने को कहा।

Spread the word