December 23, 2024

जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर के प्रयासों से फरसवानी निवासी विजय राठौर को मिली इलेक्ट्रीक साईकल

कोरबा 08 फरवरी। जिला कोरबा के जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर के प्रयास व मेहनत से ग्राम फरसवानी निवासी विजय कुमार राठौर को इलेक्ट्रिक साइकिल समाज कल्याण विभाग शासन की व्यवस्था के अनुसार प्रदान किया गया। श्री संदीप कंवर ने मोबाइल नंबर (9425531088) देकर आव्हान किया है कि रामपुर विधानसभा समेत जिला कोरबा के आम जनमानस जिनके परिवार में कोई भी सदस्य अगर विकलांग है तो उन्हें तुरंत सूचना प्रदान करें। जिनमें 40% तक विकलांगता होगी उन्हें साइकिल व जिनमें 80% तक विकलांगता होगी उन्हें इलेक्ट्रिक साइकिल प्रदान किया जाएगा।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करतला विकासखंड के ग्राम फरसवानी निवासी को एक इलेक्ट्रिक साइकिल दिलवाने के लिए सभी ग्राम वासियों ने जिला पंचायत सदस्य श्री संदीप कंवर का आभार व धन्यवाद प्रेषित किया है। इस दौरान नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी मोबा.नं.(9522222294), फरसवानी निवासी राम नारायण सोनी सहित अनेक ग्रामवासी व विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word