December 23, 2024

मोटर साइकिल चालक ने राहगीर को मारी ठोकर, मौत

कोरबा 9 फरवरी। एनएच 130 कटघोरा चोटिया सड़क मार्ग पर बांगो थाना के अंतर्गत ग्राम चोटिया में सोमवार दिनांक 8 फ रवरी के शाम लगभग 6.30 बजे मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार पूर्वक जा रहे वाहन क्रमांक सीजी 12 एबी 1992 में सवार होकर चौक से गुजर कर अंबिकापुर की ओर जा रहे थे तभी सप्ताहिक बाजार कर पैदल जा रहे बाल्को चोटिया कोल माइंस में सेंपल विभाग में पदस्थ राघवेंद्र दुबे उम्र लगभग 23 वर्ष मूल निवासी सेंद्री बिलासपुर को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार चालक व एक अन्य बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फ ानन में नजदीक के ही ग्रामीणों ने तत्काल 112 को सूचित किया। जिस पर 112 के पुलिस जवान वहां पहुंचे दोनों घायलों को इलाज हेतु पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दोनों शराब के नशे में चूर होकर तेज रफ्तार वाहन को चोटिया चौक से चलाते हुए अंबिकापुर की ओर जा रहे थे तभी कुछ दूरी पर चर्च के मुख्य द्वार के पास दुर्घटना हो गई। मोटरसाइकिल चालक एवं पीछे बैठे दोनों ग्राम नवापारा, परला एवं ढोडाबहार के निवासी बताए गए हैं।

Spread the word