December 23, 2024

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी हिंसा मामले में दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार

नईदिल्ली 9 फरवरी। पुलिस सूत्र के अनुसार दीप सिद्धू 26 जनवरी के हिंसा मामले में आरोपी हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला मित्र और अभिनेता के संपर्क में था । वह वीडियो बनाता था और उसे भेजता था, और वह उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करता था। दिल्ली पुलिस अब तक हिंसा के मामले में 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मालूम हो कि 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। इस दौरान तय समय से पहले कुछ उपद्रवियों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और तय रूट से अलग होकर लालकिला की ओर निकले थे । रास्ते में पुलिस के सारे बैरिकेड्स को ट्रैक्टर से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद उपद्रवी लाल किले पर पहुंचे और वहां जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और लाल किले की प्राचीर पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा फहरा दिया था।

Spread the word