July 7, 2024

मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी हुई सायबर ठगी का शिकार

नई दिल्‍ली 9 फरवरी / ऑनलाइन कारोबार के दौर में अब लोग नए तरीके से ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं | ये ठग बड़ी चालाकी से लोगो को चूना लगा रहे है | साइबर ठग आम और खास किसी को नहीं छोड़ रहे हैं | ताजा मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है | उनकी बेटी हर्षिता ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार हो गई है | दरअसल, केजरीवाल की बेटी एक पुराने सोफे को ऑनलाइन बेच रही थीं |  इस क्रम में ठगों ने उनसे 34000 रुपये ठग लिए | 

बताया जाता है कि हर्षिता OLX पर सोफा बेचना चाहती थीं | एक अज्ञात शख्स ने सोफा खरीदने के लिए संपर्क किया | डील तय होने के बाद उस शख्स से हर्षिता को एक QR कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा | इसके बाद अरविंद केजरीवाल की बेटी के अकाउंट से 34000 रुपये डेबिट हो गए | उसने सबसे पहले हर्षिता का विश्वास जीतने के लिए उनके अकाउंट में कुछ पैसे भेजे |  इसके बाद उसने हर्षिता को एक बार कोड स्कैन करने के लिए कहा | 

इस बार को स्कैन करते ही उनके खाते से दो किस्तों में पैसे निकल गए |  पहले 20,000 रुपये और फिर 14,000 रुपये हर्षिता के अकाउंट से कट गए  |  इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में पीड़ित हर्षिता ने शिकायत दर्ज कराई है | दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने न्यूज़ टुडे से कहा कि मुख्यमंत्री की बेटी की शिकायत मिलने के बाद आईपीसी की संबंधी धाराओं के तहत  एफआईआर दर्ज की गई है | उन्होंने बताया कि संदिग्ध को ट्रेस कर रहे हैं |

Spread the word