November 23, 2024

ट्रिपल हत्याकांड मामले में आरोपियों को सजा दिलाने रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर की मदद लेगी पुलिस

कोरबा 10 फरवरी। एक सप्ताह पहले लेमरू में हुए कोरवा पहाड़ी परिवार के सदस्यों की ट्रिपल हत्याकांड और किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहती। इसलिए इस मामले में विवेचना और चालान डायरी तैयार करने रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर अभियोजन सुरेश चंद शर्मा की मदद ली जाएगी। इसके लिए जिला पुलिस ने शासन से मामले में उनके मार्गदर्शन के लिए नियुक्ति की मांग की है। दरअसल यह मामला राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा आदिवासी से जुड़ा और गंभीर व संवेदनशील है। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। ऐसे में अन्य केस की तरह आरोपियों को न्यायालय में संदेह का लाभ न मिले, इसलिए पुलिस पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के साथ बारीकी से विवेचना और लिखा-पढ़ी करना चाहती है। रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्ट शर्मा के मार्गदर्शन में रायपुर-दुर्ग में कई बड़े मामले में पुलिस ने विवेचना कर केस डायरी तैयार की। इनमें आरोपियों पर दोष सिद्ध हुआ और सजा भी हुई।
एक्सपर्ट टीम को जांच व टेक्निकल जानकारी देंगेः-जंगल के भीतर हत्याकांड व दुष्कर्म का प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। आरोपियों की निशानदेही पर शव व दुष्कर्म पीड़िता को बरामद किया था। न्यायालय में आरोपियों पर दोष सिद्ध करवाते हुए सजा दिलवाना चुनौती है। इसलिए पुलिस एक्सपर्ट टीम से जांच करा रही है। रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर विवेचना में टेक्निकल जानकारी देंगे, जिससे मामले में पुलिस पर्याप्त साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत कर सके।

Spread the word