September 20, 2024

वनाधिकार पत्र के लिए बीट गार्ड ने मांगी रिश्वत एकता परिषद ने कलेक्टर से की शिकायत


कोरबा 10 फ रवरी। कटघोरा वनमंडल के चैतमा परिक्षेत्र में ग्राम रामाकछार और तेलसरा के पंडो जनजाति ने बीट गार्ड भीमसिंह पटेल और सविता पटेल के खिलाफ वन अधिकार पत्र के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।
दूसरी ओर एकता परिषद के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे पंडो ने शिकायत कर बताया कि जांच के नाम पर पंडो से जबरिया कागज में अंगूठा लगवा लिया है। एसडीओ व रेंजर जांच के लिए गए थे। इन्होंने ग्रामीणों को धमकाया भी। एकता परिषद के जिला समन्वयक रामसिंह उइके के साथ पहुंचे पंडो ने बताया कि बीट गार्ड के खिलाफ डीएफ ओ से शिकायत की गई थी। डीएफ ओ ने पाली एसडीओ और चैतमा रेंजर को जांच अधिकारी बनाया है। दोनों ही 4 फ रवरी को गांव में बैठक लेने पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने जबरिया हाथ पकड़ कर कागज में अंगूठा लगवा लिया। साथ ही धमकाया कि अंगूठा नहीं लगाने पर गांव से भगा दिया जाएगा। बीट गार्ड तुम लोगों के खिलाफ एफ आईआर कराएगा। पट्टा भी नहीं मिलेगा। जमीन भी खाली करा दी जाएगी। इसकी शिकायत चैतमा चौकी में की गई हैए लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अफ सरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उइके के साथ बंधन सिंह, राधा बाई, बूंद कुंवर, समरतिया बाई, बधनी बाई, मानमति, मीरा बाई, माउ सिंह, सुखलाल, धन सिंह समेत बड़ी संख्या में पंडो पहुंचे थे।

Spread the word