November 22, 2024

एसईसीएल से नाराज अप्रेंटिस ट्रेनी 5 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे

कोरबा 10 फरवरी। एसईसीएल के कोयला खदानों के अप्रेंटिस ट्रेनियों में प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी है। अप्रेंटिस ट्रेनी लगातार नियमित रोजगार देने की मांग कर रहे हैं। एसईसीएल से नाराज अप्रेंटिस ट्रेनियों ने अब 5 मार्च से कोयला खदानों में अनिश्चित कालीन आंदोलन का ऐलान किया है। अप्रेंटिस ट्रेनियों के अनुसार प्रबंधन की अनदेखी की वजह से उनको फिर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
भारतीय आईटीआई अप्रेंटिस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार निर्मलकर ने संघ की से मांगों को लेकर कहा है कि एसईसीएल के सभी अप्रेंटिस ट्रेनियों को समय-समय पर प्रबंधन की ओर से रोजगार देना चाहिए। काम कराते समय 1 करोड़ मुआवजा व एसईसीएल में परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा और नियमित नौकरी की मांग की गई है। इसी तरह वर्तमान में ट्रेनी अप्रेंटिसिसों को 1500 रुपए प्रतिदिन सुपर स्किल दर से भुगतान की मांग भी रखी है। अप्रेंटिस संघ ने कहा कि 5 मार्च के धरना-प्रदर्शन के बाद भी अगर मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो 8 मार्च से सभी खदानों में आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी है।

Spread the word