November 24, 2024

कोरबा: किसी को न बताएं ओ टी पी, इसी के जरिये होती है ठगी

कोरबा। वर्तमान समय में साइबर ठगी के अपराध लगातार घटित हो रहे हैं। ओटीपी के जरिए बदमाश ठगी कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया के युग में लोग बदमाशों के झांसे में फंसते जा रहे हैं। इससे चितिंत सायबर पुलिस अब लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है। साइबर संगवारी अभियान के जरिए थाना/चौकी प्रभारी लोगों को आगाह किया जा रहा है।

आनलाइन ठगी करने वाले शातिर आरोपित अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने झांसे में लेकर उनका भरोसा प्राप्त कर लेते हैं। जानकारी के अभाव में लोग अपनी गोपनीय जानकारी ठगों के साथ शेयर कर लेते हैं। इससे ठग बड़ी आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाकर रकम ऐंठ लेते है।

आनलाइन साइबर ठगी से लोगों को बचाने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर कोरबा पुलिस द्वारा ‘साइबर संगवारी’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आम जनता को आनलाइन साइबर ठगी के अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में ‘सगवारी पुलिस’ कार्यक्रम के तहत बालको, पाली, दीपका, बाकीमोगरा थाना क्षेत्र के ग्रामों में ‘साइबर संगवारी’ अभियान के तहत् लोगो को साइबर ठगों से बचने के लिए आगाह किया गया। साथ ही आनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन पे-टीएम, भीम, गुगल-पे आदि के उपयोग, फ्राड काल से कैसे बचा जाए, एटीएम कार्ड का उपयोग, ओएलएक्‍स ठगी जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही गई।

साइबर सेल एवं साइबर संगवारी की टीम ने कालोनी वासियों को इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप आदि अन्य एप्लीकेशनों का किस प्रकार उपयोग करें, क्या करें, क्या न करें की जानकारी दी जा रही है़।

Spread the word