December 26, 2024

डिप्टी कलेक्टर, डी.एस.पी. बनने प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को… कोरबा जिले में 10 परीक्षा केन्द्र, 5168 परीक्षार्थी होंगे शामिल

मास्क लगाना और सेनेटाइजर से हाथ साफ करना होगा अनिवार्य, प्रशासन की तैयारियां पूरी

कोरबा 12 फरवरी 2021. डिप्टी कलेक्टर, डी.एस.पी. सहित प्रशासनिक अधिकारी बनने छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी रविवार को होगी। कोरबा जिले में इसके लिए 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 143 प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए इस प्रारंभिक परीक्षा में कोरबा जिले में पांच हजार 168 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को मुंह पर मास्क एवं हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में परीक्षा आयोजित कराने श्री भरोसा राम ठाकुर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा परीक्षा के दौरान तीन तहसीलदारों की कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में की ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षा के प्रभारी श्री भरोसा राम ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल में पी.एस.सी. की प्रारंभिक परीक्षा कराने के लिए जिले के सभी दस केन्द्रों पर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। बिजली, पानी, सफाई, बैठक व्यवस्था के साथ परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश से पूर्व हाथों को सेनेटाइज कराने तथा शारीरिक तापमान की जांच के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। है। इसके साथ ही प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने नजरी-नक्शा तथा केन्द्रों की बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेशन से अनुमानित दूरी भी जारी की है।
श्री ठाकुर ने बताया कि परीक्षा 14 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शासकीय इंजीनियरिंग विश्वैश्वरैया पी. जी. काॅलेज रजगामार रोड को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221450 है। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर परीक्षार्थी यहां फोन कर सहायता ले सकते हैं। श्री ठाकुर ने बताया कि इसके साथ ही कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 09 में पी.एस.सी. परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07759-224611 है। यह कंट्रोल रूम सुबह आठ बजे से परीक्षा की समाप्ति तक कार्यशील रहेगा।
जिले में परीक्षा केन्द्र शासकीय ईवीपीजी काॅलेज रजगामार रोड कोरबा में 518, इंस्टिट्युट आॅफ टेक्नाॅलाॅजी कोरबा में 600, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल रामपुर कोरबा में 500, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में 500, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरबा में 500, डीडीएम पब्लिक स्कूल कोरबा में 500, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरबा में 500, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में 600, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में 600 एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मिशन रोड कोरबा में 350 परीक्षार्थी लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे।

Spread the word