December 23, 2024

बिना नोटिस दुकान के सामने से हटाया कब्जा

कोरबा 12 फ रवरी। नगर निगम के अमले ने गुरुवार को रामपुर शराब भट्टी के सामने ठेले लगाकर अतिक्रमण करने के खिलाफ कार्रवाई की। एक दर्जन से अधिक गुमटियों को जब्त किया। ठेले लगाने वालों को नोटिस जारी नहीं किया था। इसका लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन निगम अमले ने कहा कि अगर अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी करने का प्रावधान है। कई लोगों ने सिर्फ कब्जा किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में जहां भी शिकायत मिली है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। राताखार क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

रामपुर क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत पार्षद चंद्रलोक सिंह ने की थी। इसके बाद कार्रवाई की गई है। निगमायुक्त ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा है। शहर के वीआईपी रोड में भी सड़क किनारे लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, लेकिन उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की गई

Spread the word